" alt="" aria-hidden="true" />
स्वच्छ अरावली अभियान से दिया स्वच्छता का संदेश
बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है कि पिछले 3 वर्ष से भी अधिक समय से प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को लगातार चलाये जाने वाले स्वच्छ अरावली अभियान के अंतर्गत आज बी-3 अरावली अपार्टमेंट सैक्टर-34 के अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता एवँ जागरुकता अभियान चलाया गया* जिसमे सोसाइटी के बाहर की नालियों,आंतरिक नालियो एवँ सड़को को साफ किया एवं किसी निवासी के घर के आसपास ज्यादा गंदगी होने उससे बात कर उनसे सफाई रखने हेतू निवेदन करते हुए जागरूक किया गया इस दौरान आर डब्ल्यू अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, महासचिव प्रदीप सिंह,संयुक्त सचिव कृपाशंकर ,आर पी सिंह, के के गुप्ता,मुकेश कुमार,विनोद चौधरी, रणधीर कुमार,आर पी वर्मा, आधविक शर्मा, सुभाष, यशपाल, महेंद्र, अन्य काफी निवासीगण उपस्थित रहे ।