प्राधिकरण की नाक के नीचे इस प्लॉट में गन्दा पानी भरा हुआ

 सेक्टर 116 और 117 के बीच पार्क के लिए चिन्हित प्लॉट है जिसमे प्राधिकरण का साइट ऑफिस भी है। प्राधिकरण की नाक के नीचे इस प्लॉट में गन्दा पानी भरा हुआ" alt="" aria-hidden="true" />  है जिसकी वजह से सेक्टर में मक्खी मच्छर महामारी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ब्रहम सिंह यादव ने कहा इससे आस पास के इलाक़े में बुखार डेंगू मलेरिया आदि फ़ैल रहा है। साइट ऑफिस होने के बावजूद प्लॉट में डेवलपमन्ट का काम चालू शुरू नहीं हुआ है । खाली प्लॉट में पानी भरने की समस्या काफी गंभीर है। सेक्टर वासियों में जल भराव के कारण डर का माहौल है।  पानी में से बहुत बदबू आ रही है जिससे जनमानस का जीना मुश्किल हो रहा है नोएडा प्राधिकरण इसे  हल्के में ना लें, यदि एक हफ्ते में निदान नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग अथॉरिटी में धरना देंगे।